विद्युत कर्मी के पैसे लेनदेन का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

इटावा। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के महेवा उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता महेंद्र कुमार और विद्युत विभाग के लाइनमैन द्वारा पैसों के लेनदेन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में अवर अभियंता महेंद्र कुमार और लाइनमैन कैद हो गये हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि दैनिक अमर भारती नहीं करता है लेकिन वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि क्षेत्रीय उपभोक्ता ए ई साहब के सामने लाइनमैन को एक कागज और कुछ रुपए दे रहा है, हालांकि अभी रूपपों के लेनदेन का प्रकरण ना तो विभाग ही स्पष्ट रूप से बता पाया है और ना ही ए ई साहब के द्वारा इस पर अपना कोई भी अभि मत प्रस्तुत किया गया है, लेकिन सूत्रों की माने तो प्रकरण में कटिया पकड़ने का विवाद बताया जा रहा है क्षेत्रीय लोगों के अनुसार ए ई साहब क्षेत्र में कटिया पकड़ने गए थे और उपभोक्ता के विरुद्ध किसी तरीके की कोई कार्रवाई न किए जाने को लेकर ए ई साहब के इशारे पर लाइनमैन द्वारा सुविधा शुल्क लिया गया है वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है कि ए ई साहब इधर-उधर चारों ओर नजर मार रहे हैं कि कहीं उन्हें कोई देख तो नहीं रहा, लेकिन बेचारे ए ई साहब अपने पीछे देखना भूल गए और पैसे लेने का वीडियो त्रिनेत्र में कैद हो गया, हालांकि वीडियो 16 फरवरी का बताया जा रहा है लेकिन बीते 24 घंटे पहले उपरोक्त वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होकर सुर्खियां बटोर रहा है, वीडियो वायरल होने के साथ ही साथ इटावा विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया और जांच के लिए अधिशासी अभियंता प्रथम हनुमान प्रसाद मिश्रा एवं राहुल कुमार उपखंड अधिकारी को उपरोक्त मामले की जांच सौंप दी, इसी के साथ-साथ अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार गॉड ने बताया है कि वायरल वीडियो को लेकर एक जांच टीम का गठन किया गया है जिस पर जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी उसके हिसाब से विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *