नवरात्रि पर जगत जननी मां भगवती के होंगे भव्य दर्शन

भरथना,इटावा। शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर श्री नवदुर्गा पूजा समिति भरथना के तत्वाधान् में विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी श्री नवदुर्गा पूजा महोत्सव बडे ही ऐतिहासिक व भव्यता के साथ मनाया जायेगा।

उक्त निर्णय रविवार को कस्बा के मोतीगंज स्थित दुर्गांचल गेस्ट हाउस में श्री नवदुर्गा पूजा समिति भरथना के तत्वाधान् में आयोजित बैठक के दौरान लिया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता रामपाल सिंह राठौर की अध्यक्षता में सर्वप्रथम माँ भगवती की प्रतिमा के सम्मुख पूजन अर्चन व आरती के साथ बैठक का शुभारम्भ हुआ। तदुपरान्त गत वर्ष का लेखा-जोखा सार्वजनिक किया गया तथा आगामी कार्यक्रम को भव्य व ऐतिहासिक बनाने के लिए विचार विमर्श व अन्य विषयों पर चर्चा की गई तथा कुछ नये पदाधिकारियों का मनोनयन हुआ। इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों ने समिति के सभी संरक्षकगणों, पालिकाध्यक्ष अजय यादव गुल्लू व नवमनोनीत पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया। बैठक के दौरान पालिकाध्यक्ष अजय कुमार यादव गुल्लू, समाजसेवी श्याम सुन्दर चौरसिया,पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव बण्टी,रूप किशोर गुप्ता रूपे,समिति अध्यक्ष संजीव दीक्षित गपूडे,अनिल श्रीवास्तव,राजीव पोरवाल, सुभाष श्रीवास्तव,श्रीकृष्ण पोरवाल,सौरभ मिश्रा सोनू, चेतन पोरवाल,विपिन पोरवाल,भरत पोरवाल, नेक्से पोरवाल,देवेश शर्मा (राना), रामजी भदौरिया, रोहित गुप्ता,रूद्रपाल सिंह भदौरिया,सुशील चौधरी, जमुनादास लखवानी, रामनरेश पोरवाल,बडे भदौरिया,अमित सविता, प्रशान्त अवस्थी सहित सैकडों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। बैठक का सफल संचालन प्रताप नारायण मिश्रा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *