भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा के मोहल्ला स्टेशन रोड स्थित बीती रात्रि एक चाय की दुकान का अज्ञात चोर ईंट से ताला तोड़कर दुकान की गोलक में रखी नगदी और बीडी-सिगरेट,तम्बाकू-पान मसाला और दालमोट- बिस्कुल आदि सामान चोरी करके रात्रि दो बजे से पहले चम्पत हो गए।
मोहल्ला श्रीनगर निवासी दुकान स्वामी राजेंद्र बाथम रोज की तरह रात्रि 2 बजे अपनी दुकान खोलने पहुंचे जिसपर उन्हें दुकान का ईंटों से तोड़ा गया ताला और दुकान के अन्दर बिखरा पड़ा सामान देख कर होश उड़ गए।
दुकान स्वामी राजेंद्र बाथम ने बताया कि वे रोज की तरह अर्धरात्रि दुकान खोलकर सुबह 11 बजे दुकान बन्द कर घर चले जाते हैं।
घटना की जानकारी उनके द्वारा पुलिस को दी गई जिसपर पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।