इटावा।आज सावन के चतुर्थ सोमवार के पावन अवसर पर, छैराहा स्थित, लाला शिवनारायण ईश्वर महादेव जी महाराज मंदिर में, भोले बाबा का अदभुत हीरों से श्रृंगार देखते ही बनता था।
भक्तों ने पूजा-अर्चना करते और जल, दूध, बेलपत्र, धतूरा आदि चढ़ाते भक्तों ने हीरों जैसे नगों से जगमगाते श्रृंगार की भूरी भूरी प्रशंसा की।
सावन का महीना भगवान शिव को अति प्रिय है, और इस महीने में सोमवार का व्रत रखने से विशेष फल मिलता है।
सावन के चतुर्थ सोमवार के शुभ अवसर पर आज महादेव के मंदिर में छप्पन भोग और महाप्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई।
अदभुत दर्शन, संध्या आरती एवं महाप्रसाद को भक्तों ने जमकर सराहा।
हीरों से जगमगाया भोले बाबा का मंदिर
