इटावा। बीएसएनएल नये उपभोक्ताओं के लिए एक नया प्लान लेकर आया है, इसमें उपभोक्ता एक रुपये में सिम खरीद कर 4 जी सुविधा का लाभ ले सकेंगे साथ ही सिम पोर्ट भी करा कर इस सुविधा का लाभ 31 अगस्त तक उठा सकेंगे।
सहायक महाप्रबंधक रमेश चंद्र सिंह ने पत्रकारों को व बताया कि उपभोक्ताओं को रोजाना दो जीबी डेटा,अनलिमिटेड काल,रोजाना 100 एसएमएस करने को मिलेंगे। वैधता अवधि 30 दिन रहेगी।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ता सिम बीएसएनएल कार्यालय अथवा नजदीकी सीएससी अथवा रिटेलर से खरीद सकते हैं। पुराने उपभोक्ता 107 रुपये में 200 मिनट की बात कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल स्कूलों और स्वास्थ्य सेवाओं में फाइबर दे रहा है, जिससे ब्लाक और तहसील तक की भाग दौड़ बचेगी। इस दौरान अरुण कुमार गुप्ता, दिनेश भारतीय,ज्योत्सना सिंह,सुमेश यादव, संजय सिंह,अभिषेक गुप्ता आदि अधिकारी उपस्थित रहे।