इटावा। एमनीव विज़न स्कूल, साई सिटी कैंपस में 3 से 7 सितंबर, 2025 तक सीबीएसई राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह पहली बार है जब इटावा जैसे जनपद में इतने बड़े स्तर की राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। इस आयोजन में भारत और खाड़ी देशों (यूएई, सऊदी अरब, इराक, बहरीन, ओमान, कुवैत, कतर और यमन) के 1144 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
उद्घाटन समारोह (4 सितंबर)
चैंपियनशिप का उद्घाटन समारोह गुरुवार, 4 सितंबर को सुबह 9:00 बजे होगा। उद्घाटन के मुख्य अतिथि शिव कुमार होंगे, जो पंजाब पुलिस के कोच और कॉमनवेल्थ व अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो पदक विजेता हैं। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में सीबीएसई राष्ट्रीय खेल समिति के सदस्य निखिल हंश और कोरियाई दूतावास के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे, जिनमें डॉ. जोसेफ लिम और ग्रैंड मास्टर जियोंगही ली प्रमुख हैं। विशेष अतिथि के तौर पर रामगोपाल बाजपेई को आमंत्रित किया गया है, जो 79 साल की उम्र में भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले एक प्रेरणास्रोत खिलाड़ी हैं।
प्रतियोगिता और प्रमुख विशेषताएँ
इस पाँच दिवसीय प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ी 69 विभिन्न वज़न वर्गों में प्रतिस्पर्धा करेंगे। कुल 1144 खिलाड़ियों में से 40 खिलाड़ी सीबीएसई विदेशी ज़ोन और 1104 खिलाड़ी भारत के 8 ज़ोन से आ रहे हैं। इस प्रतियोगिता का एक विशेष आकर्षण यह है कि इसमें ओलंपिक ग्रेड केपी एंड पी ताइक्वांडो सेंसर का प्रयोग किया जाएगा, जो सीबीएसई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पहली बार हो रहा है।
पदक समारोह (7 सितंबर)
प्रतियोगिता का समापन 7 सितंबर को सुबह 11:00 बजे पदक वितरण समारोह के साथ होगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि जॉर्डन के अहमद अबुघौश होंगे, जिन्होंने 2016 रियो ओलंपिक में ताइक्वांडो का स्वर्ण पदक जीता था। सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के लिए आवास, भोजन और आवागमन की पूरी व्यवस्था एमनीव विज़न स्कूल परिसर में की गई है।
