आईटीआई चौकी इंचार्ज को डीआईजी ने किया सस्पेंड

इटावा। इटावा में महिला सशक्तिकरण जैसी महत्वपूर्ण योजना में लापरवाही बरतना एक चौकी प्रभारी को भारी पड़ गया। इटावा में कानपुर रेंज डीआईजी हरीश चंदर द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण समीक्षा बैठक के दौरान आईटीआई चौकी प्रभारी तन्मय चौधरी को निलंबित कर दिया गया। डीआईजी ने सोमवार को सभी जिलों के थानों में नियुक्त महिला सशक्तिकरण प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की। बैठक में उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा, जागरूकता कार्यक्रमों, हेल्प डेस्क की स्थिति और परामर्श केंद्रों की गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी मांगी। इसी दौरान जब इटावा के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी से संबद्ध आईटीआई चौकी प्रभारी तन्मय चौधरी से सवाल पूछे गए तो वह महिला शिकायतों के निस्तारण, महिला सुरक्षा अभियानों और परामर्श केंद्र की कार्यप्रणाली से जुड़ी जानकारी प्रस्तुत नहीं कर सके। उनकी जवाबदेही से असंतुष्ट डीआईजी ने तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी के निलंबन के आदेश दे दिए। बैठक में हुई इस कार्रवाई से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। डीआईजी ने चेतावनी दी कि महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इस विषय में किसी भी स्तर पर लापरवाही या अपर्याप्त जानकारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में महिला सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों की नियमित समीक्षा करें और समय-समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। आईटीआई चौकी प्रभारी तन्मय चौधरी के निलंबन की पुष्टि एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने भी की है। उन्होंने कहा कि विभागीय समीक्षा में लापरवाही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *