इटावा। इटावा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के निर्देशन में थाना बकेवर पुलिस ने सती मंदिर के पास वाहन चेकिंग के दौरान यह कार्रवाई की। पुलिस को मोटरसाइकिल पर आ रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों पर शक हुआ, रोकने का इशारा करने पर आरोपी भागने की कोशिश करने लगे,लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के अनुसार,पकड़े गए आरोपियों की पहचान 32 वर्षीय आदेश कुमार और 40 वर्षीय अवधेश के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे राहगीरों को गांजा बेचकर मुनाफा कमाते हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनकी मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।
एसएसपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपी अवधेश कुमार का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर वर्ष 2019 में भी एक मामला दर्ज है। इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम शामिल थी।