इटावा। इटावा के फ्रेंड्स कालोनी थाना क्षेत्र के विजयनगर मुहल्ले में बीती रात्रि रिटायर्ड दरोगा के 35 वर्षीय पुत्र ने घरेलू कलह के चलते घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर की। स्वजन को जब जानकारी हुई तो आनन फानन में फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
विजय नगर निवासी रिटायर्ड दरोगा के बेटे पिंटू जाटव उम्र 35 वर्ष ने सोमवार रात्रि करीब 11 बजे अपने घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। कुछ देर बाद जब परिजन पिंटू के कमरे में पहुंचे तो उसे फंदे से लटकता हुआ देख कोहराम मच गया। परिजनों को जब जानकारी हुई तो आनन फानन में उसे फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर श्याम मोहन ने चिकित्सीय परीक्षण के बाद पिंटू को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी मे रखवाया कर पुलिस को सूचना दी गई।
बुधवार की दोपहर फ्रेंड्स कालोनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की। फिलहाल आत्महत्या का कारण क्या रहा यह पता नहीं चल सका। परिजनो का कहना है कि पिंटू तीन भाइयो में दूसरे नंबर का था,उसकी शादी हो चुकी थी। एक पांच वर्षीय बेटी भी है।
मृतक के पड़ोसी युवक ने जानकारी देते हुए बताया है कि घर में किसी बात को लेकर उनके वाद विवाद नहीं था। लेकिन न जाने किस कारण खुदकुशी कर ली। रात में घर में चीख पुकार की आवाज लगी तब मौके पर जाकर देखा तो फंसी फंदे पर पिंटू लटका हुआ था। उसको आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर आया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।