एसएसपी ने एस आई के कार्य क्षेत्रों में किया बदलाव

इटावा। इटावा जिले के पुलिस विभाग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने निरीक्षक,उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फिर बदलव किया है। जिले की कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए बदलाव किए गए हैं। 11 थाना और चौकियों के प्रभारी के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया है।

जानकारी के मुताबिक इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए निरीक्षक एवं उपनिरीक्षकों के थाना,चौकी के कार्य क्षेत्र में फेर बदल कर दिया है। तीन माह पूर्व भी जिले के थाना चौकी के प्रभारी के कार्य क्षेत्र में फेर बदल किया गया था। इसके बाद फिर से इटावा पुलिस महकमें में फेर बदल किया गया है।
स्थानांतरण सूची के अनुसार निरीक्षक अनुज अवस्थी को पुलिस लाइन से प्रभारी चुनाव सेल, निरीक्षक अब्दुल सलाम सिद्दीकी को प्रभारी चुनाव सेल व जनसूचना सेल से प्रभारी जनसूचना सेल, सीआरयू बनाया है। वहीं उपनिरीक्षक बेचन सिंह को थाना चौबिया से पीआरओ इटावा और उपनिरीक्षक संजय सिंह को पीआरओ इटावा से थाना चौबिया भेजा है।
उपनिरीक्षक अनीस अहमद को थाना बसरेहर से थाना ऊसराहार,उपनिरीक्षक कुंवर नंदनी को चौकी अस्तल कोतवाली से शहर थाना कोतवाली भेजा है।
उपनिरीक्षक जगदीश कुमार भाटी को प्रदर्शनी मेला, थाना सिविल लाइन से चौकी अस्तल,कोतवाली बनाया है। उपनिरीक्षक जगराम सिंह को थाना ऊसराहार से थाना बसरेहर,
उपनिरीक्षक उदित नारायण को पुलिस लाइन से थाना चकरनगर,उपनिरीक्षक राम प्रताप को पुलिस लाइन से चौकी,हेवरा सैफई और
उपनिरीक्षक श्रीमती सुमन देवी को चौकी हेवरा सैफई से थाना सैफई भेजा है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है,और संबंधित अधिकारियों को तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *