इटावा में किन्नरों के भेष में नकली किन्नर बने मुसीबत

इटावा। इटावा जनपद में पिछले दो वर्षों से नेग मांगने को लेकर किन्नरों के दो गुटों में असली और नकली का विवाद खड़ा हो गया है। किन्नर झगड़े पर अल्लारक्खी गुट की इलाजरत गुरु माँ अनारकली ने किन्नरों के एक गुट को लेकर बड़ा बयान दिया है। अनारकली किन्नर ने कामिनी चौहान और उनके गुट के किन्नरों को सही किन्नर होने का दावा किया है। इसी के साथ उन्होंने यह आरोप लगाया है कि पूजा,काजल और बेला रानी किन्नर छोटे बच्चों को उठवाकर उनका गुप्तांग कटवा देते है। जब वह बड़े हो जाते तो उनको बिहार, राजस्थान बोर्डर पर बेंच देते है। अनारकली किन्नर का कहना यह लोग पुरुष है और किन्नरों का भेष धारण कर लेते हैं। अनारकली किन्नर का कहना कि पूजा, काजल और बेला रानी यह लोग अराजक तत्व हैं और शहर में उत्पात फैला रहे हैं। इन लोगों ने अल्लारक्खी गुट के किन्नर कामिनी चौहान और उनके सहयोगियों के साथ मारपीट भी की है।

गुरु मां अनारकली ने बताया है कि यह लोग भारी हैं और गुना को लेकर चलते हैं और हमारे घर के चैनल के ऊपर हमला करते हैं।
हमारी पुलिस प्रशासन से मांग है कि इन लोगों की जांच की जाए और हम लोगों से इनका छुटकारा दिलाया जाए।
अनारकली किन्नर ने बताया कि पूजा,काजल और बेला रानी हम लोगों को और हमारे चेला कामिनी चौहान को तकरीबन पिछले ढाई साल से सता रहे हैं। कामिनी चौहान और उनके सहयोगी इटावा के ही रहने वाले हैं और काफी पुराने समय से इटावा में बधाई मांगने का काम करते आ रहे हैं। लेकिन पूजा,बेला रानी और काजल इटावा के रहने वाले नहीं हैं यह लोग कहीं बाहर से आ गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *