किन्नरों के झगड़े ने पकड़ा तूल:समर्थन में उतरा किसान संगठन

इटावा। इटावा कचहरी परिसर में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारियो ने किन्नर के समर्थन धरना प्रदर्शन किया ।

दरअसल जबरन लिंग परिवर्तन की धाराओं में जनपद मैनपुरी के थाना बेवर में लिंग परिवर्तन में शामिल नंदनी पाण्डेय उर्फ गोलू,कामनी उर्फ निर्मल, गौरव कुमार निवासी इटावा और ऑपरेशन कर लिंग परिवर्तन करने वाले डॉक्टर बबलू निवासी बेवर मैनपुरी के खिलाफ संगीन धाराओं में थाना वेबर में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारी किन्नर मोर्चा की जिलाध्यक्ष पूजा पर बीते दिनों कुछ अज्ञात लोगों ने जान लेवा हमला किया था। जिसमें पूजा किन्नर की तरफ से साथी बेला किन्नर ने मुकदमा पंजीकृत थाना बसरेहर में दर्ज कराया था। जिसके बाद से आरोपियों द्वारा मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया था। वही बीते दो दिन पूर्व निजी मैरेज हाल के पास कुछ अज्ञात लोगों ने बेला किन्नर और काजल पर जान लेवा हमला किया था जिसमें एक आरोपी को किन्नरों द्वारा पकड़ लिया था जो किन्नर के भेष में साड़ी पहन कर हमला करने आया हुआ था। वही थाना पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। भारतीय किसान यूनियन भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह पीड़ित पदाधिकारी पूजा किन्नर के समर्थन में जन सैलाब के साथ कचहरी परिसर में धरना प्रदर्शन पर कई मांगों को लेकर बैठ गए। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर थाना प्रभारी फ्रेंड्स कॉलोनी और थाना बसरेहर पुलिस पर लाइन हाजिर की मांग के संबंध में ज्ञापन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *