जसवन्तनगर,इटावा। नगर के ब्राइटेंड एजुकेशनल एकेडमी में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका उद्दघाटन स्कूल प्रबंधक सुरेंद्र धनगर ने फीता काटकर किया। विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने खेल का हुनर दिखाया। स्कूल के प्रधानाध्यापक संघ प्रिय गौतम ने बताया कि साइकिल रेस में अंशुल प्रथम,तुसार द्वितीय,तथा जिगर तृतीय रहे,जब कि शेक रेस प्रतियोगिता में चिराग प्रथम,अखिल द्वितीय,आयुष तृतीय,नींबू दौड़ में अदनान प्रथम, श्यामसुंदर द्वितीय,आशिक़ तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराने में समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
ब्राईटेंड एजूकेशन एकेडमी में प्रतियोगिता सम्पन्न
