ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी में तीन चोर गिरफ्तार

जसवंतनगर,इटावा।जसवंतनगर थाना क्षेत्र के धनुआ गाँव से दस दिन पूर्व चोरी हुई ट्रॉली को पुलिस ने बरामद कर लिया है साथ ही चोरी की वारदात में शामिल तीन चोरों को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को रेलवे पुल के समीप कचौरा घाट मार्ग से पकड़ा,जहाँ वे ट्रॉली बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।थाना निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि बीती 25 जनवरी को गाँव धनुआ निवासी कमल प्रकाश की ट्रॉली उनके घर के पीछे प्लॉट में खड़ी थी, जिसे चोरों ने चुरा लिया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की। बीती रात उपनिरीक्षक शिवशंकर मय फोर्स वाहनों की चेकिंग कर रहे थे,तभी मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे पुल के पास कुछ संदिग्ध लोग ट्रैक्टर ट्रॉली और मोटरसाइकिल के साथ खड़े हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुँचकर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया।पूछताछ में आरोपियों ने ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरी करना स्वीकारा और गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम कर्मवीर सिंह पुत्र मेघ सिंह निवासी नगला हंसराम,थाना खैरगढ़, फिरोजाबाद,टिंकू जाटव पुत्र ओम बाबू निवासी नागऊ,थाना टूंडला,और शिव प्रताप सिंह पुत्र गीतम सिंह निवासी नागऊ,थाना टूंडला बताएं। मुख्य आरोपी कर्मवीर सिंह ने बताया कि वह और टिंकू जाटव के साथ गाँव बिहारी भटपुरा में सीसी ढलाई का कार्य करते थे। दोनों प्रतिदिन शराब पीने के लिए गाँव धनुआ स्थित देशी शराब के ठेके पर जाते थे। वहाँ उन्होंने देखा कि ठेके के पास खाली प्लॉट में एक ट्रॉली खड़ी रहती है। चूँकि उनके पास पहले से एक आयसर ट्रैक्टर था,उन्होंने इस ट्रॉली को चुराने की योजना बनाई।

बीती 25 जनवरी की रात को कर्मवीर ने अपने साथी टिंकू और भांजे शिव प्रताप सिंह के साथ मिलकर आयसर ट्रैक्टर में ट्रॉली जोड़कर उसे चुरा लिया। इसके बाद वे इसे बेचने के लिए रेलवे पुल पर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।चोरी का खुलासा करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शिवशंकर सिंह,मनीष कुमार, हैडकांस्टेबल बेलाल अहमद,कांस्टेबल अवनीश कुमार,भूपेंद्र सिंह,मनोज कुमार,सनोज कुमार आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *