सदर विधायिका सरिता भदौरिया ने विधानसभा में विभिन्न मांगों को रखा

इटावा सदर विधायक सरिता भदोरिया ने विधानसभा सत्र में इटावा नगर पालिका परिषद क्षेत्र की आबादी का मामला उठाते हुए इटावा नगर पालिका क्षेत्र को नगर निगम बनाए जाने की मांग की साथ ही अन्य 12 मांगे भी सदन में रखी इटावा विधानसभा ग्राम रूरा पिलुआ महावीर ग्राम अश्व पर यमुना नदी सेतु निर्माण लाइन पार अशोक नगर गांधीनगर पचावली महिला चुंगी फाटक शांति कॉलोनी मैं नगर पालिका द्वारा सी एमडीएस द्वारा 43 करोड़ की लागत से नाला निर्माण नियम 51 के अंतर्गत अभिलंबनीय लोक महत्व इकदिल विकासखंड स्थापित किए जाने की मांग नवीन ऑडिटोरियम भवन निर्माण इटावा शमशान घाट पर विद्युत शवदाह  ग्रह 50 बेड क्षमता का मेडिकल केयर यूनिट प्रारंभ किया जाए सहित तमाम जनहित की मांगों को विधानसभा में प्रश्न प्रहर के समय रखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *