इटावा। सर मदनलाल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में अध्ययनरत् डी फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने महेवा ब्लॉक स्थित वृंदा हर्बल पार्क बहेढ़ा (महेवा) का भ्रमण किया जहाँ पर उन्होंने विभिन्न प्रकार के औषधीय पौधों के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्हें नजदीक से देखा। संस्था के निदेशक डा0 उमा शंकर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत् वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी संस्थान के छात्रों को औषधीय पौधों की पहचान और उनके उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से इस विशेष हर्बल पार्क का भ्रमण कराया गया है, इस भ्रमण से छात्र-छात्राओं को औषधीय पौधों के पारम्परिक ज्ञान और आधुनिक विज्ञान के बीच के सम्बंध को समझने में मदद मिलेगी इसके साथ ही छात्रों को पर्यावरण संसाधनों के महत्व एवं जैव विविधता संरक्षण के बारे में भी समझाया गया।
हर्बल पार्क में छात्र छात्राओं ने भ्रमण के दौरान विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे इन्सुलिन, शतावारी,अश्वगंधा,एलोवेरा, गिलोय,सर्पगंधा, चिरायता, अडूषा, मुलैठी, क्र्वनाइन, काला आम, ड्रेगन फ्रूट इत्यादि का छात्रों ने देखा और उनके औषधीय महत्व को भी समझा।
संस्था के चेयरमैन डा0 विवेक यादव ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही कहा कि एसएमजीआई हमेशा से ही छात्र छात्राओं की संपूर्ण शिक्षा और उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध है मुझे उम्मीद है कि यह विशेष शैक्षिक भ्रमण संस्थान के छात्र छात्राओं में नवाचार और शोध की भावना भी बढ़ावा अवश्य देगा। शैक्षिक भ्रमण के दौरान संस्था की अस्सिटेन्ट प्रोफेसर श्वेता सिंह एवं प्रवक्ता सुबोध बाबू ने छात्र-छात्राओं का कुशल मार्गदर्शन किया।
उन्होंने संस्थान के डायरेक्टर एवं समस्त स्टाफ को भी बधाई दी।