भरथना,इटावा। भरथना में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों में एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने की जंग छिड़ी हुई है, जिसको लेकर विपक्ष दबी जुवान मजे ले रहा है,वहीं शहर,गली और ग्रामीण अंचलों में भाजपा पदाधिकारी खुद में हसीं के पात्र बन गए हैं।
बीते दिनों भाजपा के प्रथम मण्डल अध्यक्ष ओम प्रताप गौर बंटू द्वारा पुलिस को एक लिखित प्रार्थना पत्र सौंपकर अपनी हो पार्टी के नामजद पदाधिकारियों पर कार से कुचल कर हत्या करने के प्रयास का आरोप लगाया गया था।
जिसके बाद भाजपा युवा मोर्चा भरथना के अध्यक्ष समेध अवस्थी पुत्र बृजेश अवस्थी निवासी गोविन्द नगर ने पुलिस को सौंपे गए एक प्रार्थना पत्र में प्रधम मण्डल अध्यक्ष पर सत्ता की हनक में वेश कीमती करोड़ों के एक आवासीय सम्पत्ति पर कब्जा करने के प्रयास का गम्भीर आरोप लगाया है।
भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री अवस्थी ने बताया कि प्रथम मण्डल अध्यक्ष द्वारा उनपर लगाया गया आरोप यदि किसी सीसीटीवी कैमरे आदि पुलिस जांच में सिद्ध हो जाए तो वे घटना से जुड़ी हर विधिक कार्रवाई को तैयार हैं,जबकि प्रथम मण्डल अध्यक्ष द्वारा सत्ता की हनक में किए जा रहे अवैध कब्जे के प्रयास की निष्पक्ष राजस्व विभाग से जांच करालें,दूध का दूध और पानी सामने आ जाएगा।
श्री अवस्थी ने कहा है कि उक्त आरोपित घटना से वे स्वयं प्रदेश अध्यक्ष से लेकर पार्टी आला पदाधिकारियों को सभी प्रमाणित अभिलेखों के साथ अवगत कराएंगे और प्रथम मण्डल अध्यक्ष द्वारा सत्ता की हनक में किए जा रहे अवैध कब्जे को रुकवाने का प्रयास करेंगे,ताकि भरथना क्षेत्र में पार्टी की साख को जीवित रखा जा सके।