शराब ठेका को स्थानांतरण के लिए ग्रामीणों ने तहसील में किया प्रदर्शन

(प्रेम कुमार शाक्य)

जसवंतनगर/इटावा। बीबामऊ गांव के बीचों-बीच खुले देशी शराब के ठेका को स्थानान्तरण कराये जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया तथा एसडीएम कुमार सत्यम जीत को ज्ञापन सौंपा।
रोहतई बीबामऊ के ग्रामीण बड़ी संख्या में तहसील मुख्यालय पहुंचे थे जिनमें तमाम महिलाएं शामिल थीं। ग्रामीणों का कहना था कि बीबामऊ में देशी शराब की दुकान खुली है, उक्त ठेका पोस्ट आफिस के पास व प्राइमरी व जूनियर स्कूल व सब्जीमण्डी के पास होने के कारण आये दिन शराबी शराब पीकर उत्पाद मचाते हैं। उक्त ठेका गांव के बीचों-बीच में स्थित है। जबकि ठेका आबादी व स्कूल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर होने चाहिए। उक्त ठेका ग्राम रोहतई के नाम से ग्राम बीबामऊ मे संचालित हो रहा है। जिससे विद्यालय जाने वाले बच्चो व आम जनमानस पर भी असर हो रहा है तथा गांव का माहौल खराब हो रहा है। उक्त ठेका को ग्राम बीबामऊ से हटाया जाना आवश्यक है। एसडीएम ने जांच कर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *