इटावा। जनपद के लायन सफारी पार्क में रेस्क्यू करके विगत दिनों लाए गए दो तेंदुओं के शावकों में से एक नर शावक की रविवार को मृत्यु हो गई। यह दोनों शावक 24 मार्च 2025 को सामाजिक वानिकी प्रभाग, बिजनौर से लाए गए थे, जहाँ उन्हें मादा तेन्दुआ द्वारा छोड़ा गया था। इनके संरक्षण और पालन की जिम्मेदारी इटावा सफारी पार्क को सौंपी गई थी। शावक के शव पोस्टमार्टम करवाया गया है, बिसरा रिपोर्ट बरेली आईवीआरआई भेजी गई है। सफारी पार्क के कीपर द्वारा दोनों शावकों को समय-समय पर दूध पिलाकर स्नेहपूर्वक पाला जा रहा था। हालांकि, 3 मई की अपरान्ह से नर शावक सुस्त दिखने लगा और रात्रि में उसने दूध पीना भी बंद कर दिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वन्यजीव चिकित्सकों की टीम द्वारा तुरंत उपचार प्रारम्भ किया गया।अत्यंत प्रयासों के बावजूद आज 4 मई की अपरान्ह में शावक ने दम तोड़ दिया। मृत्यु की वास्तविक वजह जानने के लिए शावक का पोस्टमार्टम विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा किया गया है तथा विसरा परीक्षण हेतु आईवीआरआई, बरेली भेजा गया है।
इटावा सफारी पार्क के निदेशक, डॉ. अनिल कुमार पटेल ने बताया कि यह घटना अत्यंत दुखद है और पार्क प्रशासन पूरी गंभीरता से मामले की जांच करवा रहा है।
इटावा सफारी पार्क में रेस्क्यू किए गए तेन्दुए के शावक की मृत्यु
