बकरीद पर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट रात्रि गस्त में खुली दुकानों पर जांच पड़ताल,राहगीरों से पूंछ-तांछ 

विजेन्द्र तिमोरी

भरथना,इटावा। प्रदेश सरकार के निर्देश पर पुलिस प्रशासन हाई एलर्ड दिख रहा है,आगामी 7 जून को मुस्लिम धर्म का त्यौहार बकरीद को लेकर भरथना पुलिस प्रशासन हाई एलर्ड मोड पर है,बीती बुधवार की रात्रि प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने स्वयं नगर के मुख्य बाजार जवाहर रोड,रेलवे स्टेशन रोड,सराय रोड, आजाद रोड,बालूगंज, मोतीगंज,राजगंज,सब्जी मंडी,कृषि उत्पादन मंडी समिति रोड,गिरधारीपुरा आदि प्रमुख मार्गों पर पैदल गस्त कर रात्रि में खुली दिखी चाय पानी की कुछ दुकानों को जमकर सर्च किया और रात्रि में सड़कों पर निकलने वालों से और राहगीरों से पूंछ-ताँछ कर राहगीरों की जामातलाशी ली।
पैदल गस्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह ने बताया कि बकरीद त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए कमर कसली है,पुलिस अपराधों पर नियंत्रण करते हुए अराजक तत्वों की तलाश में जुटी है साथ ही अफवाह फैला ने वालों को पुलिस सर्च कर रही है। पुलिस का मकशद है कि बकरीद का त्यौहार सौहार्दपूर्ण और शांतिपूरक माहौल में सम्पन्न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *