इटावा। सर मदनलाल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स (एस.एम.जी.आई.), इटावा के बी.फार्मा तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने ए.के.टी.यू. लखनऊ द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए संस्थान की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाया है। इंस्टीटयूट का इस बार भी परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।
बी.फार्मा तृतीय सेमेस्टर में इंद्रजीत बाथम ने 84.4 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम, पीयूष शाक्य ने 80.26 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय, पारुल ने 79.6 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय, ऋषभ गुप्ता ने 78.67 प्रतिशत अंकों के साथ चतुर्थ, देव बाथम ने 77.33 प्रतिशत अंकों के साथ पंचम और देवांगी यादव ने 77.2 प्रतिशत अंकों के साथ छठा स्थान प्राप्त किया।
संस्थान के निदेशक डॉ. उमा शंकर शर्मा ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनकी मेहनत, समर्पण और अनुशासन की सराहना की। संस्थान के चेयरमैन डॉ. विवेक यादव ने इस उत्कृष्ट परिणाम पर निदेशक, फैकल्टी और छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।