भरथना ।भरथना विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री राघवेंद्र गौतम ने चकरनगर ब्लॉक के बाढ़ पीड़ित गांवों का दौरा कर वहां के हालातों का जायजा लिया। बाढ़ से प्रभावित गोहानी, खिरीटी, रनिया, ककरैया, हरौली नीमा डांडा, शेरगढ़, कचहरी, कचहरी की मढ़ियां, नीमरी, मचल की मढ़ियां, लक्ष्मणपुर की मढ़िया, करियावली, भजनपुरा, कंधावली, ख्यालीपुर, गणेशपुरा, गुपिया खार, विडौरी सहित अन्य गांवों में जाकर विधायक ने पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं।
विधायक श्री गौतम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए राहत कार्यों में तेजी लाने की बात कही। उन्होंने प्रशासन के सहयोग से तत्काल प्रभाव से सरकारी राहत किटों का वितरण करवाया, जिससे पीड़ित परिवारों को त्वरित सहायता मिल सके।
इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक के प्रयासों की सराहना करते हुए सरकार से दीर्घकालिक समाधान की मांग भी रखी। विधायक ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा।