इटावा। डॉ. संजय कुमार निषाद, कैबिनेट मंत्री (मत्स्य विभाग) और राष्ट्रीय अध्यक्ष, निषाद पार्टी के निर्देश पर, आज इटावा में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सदर इटावा की विधायक, सरिता भदौरिया को एक ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन के माध्यम से निषाद पार्टी ने विधायक से अनुरोध किया है कि वे इस ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएं। ज्ञापन में मछुआ समुदाय की उपजातियों, विशेषकर कश्यप और निषाद की उपजातियों को, संविधान के अनुच्छेद 341 के अनुसार अनुसूचित जाति (SC) में पहले से सूचीबद्ध मझवार और तुरैहा के रूप में परिभाषित करने की मांग की गई है।
यह पहल निषाद समुदाय को उनके संवैधानिक अधिकार दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, ताकि वे भी आरक्षण और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस मांग के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हुए ‘जय निषाद राज, जय महर्षि’ के नारे लगाए।
सदर विधायक सरिता भदौरिया को निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
