ताखा: ग्राम पुरोला में राशन डीलर की मनमानी और दबंगई से ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि डीलर राशन वितरण में धांधली कर रहा है, जिससे जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि डीलर पहले तो उनसे अंगूठा लगवा लेता है, लेकिन जब राशन लेने की बारी आती है, तो वह दबंगई दिखाते हुए राशन देने से इनकार कर देता है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि शिकायत करने की कोशिश करने पर डीलर राशन काटने की धमकी देता है। गुस्साए ग्रामीणों ने कहा, “ऐसे डीलर को कोटा मिलना ही नहीं चाहिए। ये लोग गरीबों का हक छीन रहे हैं।” ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि डीलर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उसका कोटा तत्काल निरस्त किया जाए।
इस मामले पर ताखा की उप जिलाधिकारी श्वेता मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमें इसकी जानकारी मिली है। मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।” ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है, ताकि उन्हें उनका हक बिना किसी परेशानी के मिल सके।
यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, और लोग प्रशासन के अगले कदम का इंतजार कर रहे हैं। क्या डीलर की मनमानी पर लगाम लगेगी, या ग्रामीणों की परेशानी यूं ही बनी रहेगी यह देखना बाकी है।