भरथना,इटावा। परिनिबुत्त पूज्य आचार्य भदन्त शीलभद्र महास्थिविर के 11वें परिनिर्वाण दिवस पर महापरित्रांण पाठ पुष्पांजलि एवं धम्म देशना के तत्वाधान् में सात दिवसीय संगीतमयी बुद्ध जीवनगाथ व दो दिवसीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन आगामी 6 से 14 फरवरी तक किया जायेगा। जिसके चलते नगर में बुद्ध प्रभातफेरी निकाली गई।
गुरूवार को कस्बा के मुहल्ला मोतीगंज स्थित भदन्त शीलभद्र बुद्ध बिहार साधना केन्द्र व अम्बेडकर पार्क से नगर भ्रमण हेतु प्रभातफेरी निकाली गई। जिसमें सैकडों की संख्या में महिला-पुरूषोें ने विशाल ध्वज साथ ले जाकर सहभागिता की। साधना केन्द्र से प्रारम्भ हुई प्रभातफेरी नगर के प्रमुख मार्गों तिलक रोड,बजाजा लाइन चौराहा,जवाहर रोड, आजाद रोड आदि से भ्रमण करती हुई पुनः साधना केन्द्र पर पहुंची। प्रभातफेरी भ्रमण के दौरान उपस्थित महिला-पुरूष अनुयायियों ने जयघोषों से समूचा नगर गुंजायमान कर दिया। संयोजक व महासचिव भिक्खु सत्यशील ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत सात दिवसीय संगीतमयी बुद्ध जीवनगाथा 6 फरवरी से 12 फरवरी तक प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक व दो दिवसीय बौद्ध सम्मेलन 13 व 14 फरवरी को सम्पन्न होगा। जिसमें कथावाचक बौद्धाचार्य सूरजराही बौद्ध कथा का रसपान करायेगें। प्रभातफेरी के दौरान सुषमा कठेरिया,सुनीता वर्मा, अर्चना,प्रेमचन्द्र गौतम, डा.रमेश चन्द्र,सुशील कुमार,धीरेन्द्र कुमार,सुमन देवी,राधा,सुषमा,विनोद कुमार,सन्दीप कुमार, दीपक,बृजेश कुमार सहित सैकडों महिला-पुरूष अनुयायियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।