भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बाल विवाह की तैयारियों की सूचना के आधार पर पहुंची टीम ने 16 वर्ष से कम आयु की बालिका को रेस्क्यू किया।
बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता की अगुवाई में एएचटीयू प्रभारी दिवाकर सरोज,सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य,भरथना कोतवाली से एसआई राजेश कुमार व हमराही उक्त गांव में पहुंचे और बालिका के घर पहुंच कर परिजनों से जानकारी हासिल की। फिर टीम ने बालिका को रेस्क्यू भी किया। उक्त बालिका ने बताया कि उसने 2024 में हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की और वह 11 वीं में अध्ययनरत है। उम्र 16 वर्ष होने के करीब थी। विवाह 18 फरवरी दिन मंगलवार को मैनपुरी जिले के एक युवक से होना था। बालिका को रेस्क्यू कर वन स्टॉप सेंटर इटावा ले जाया गया है।