रमज़ान के मुबारक मौके पर सिद्दीकी समाज की बैठक में एकजुटता एवं शिक्षा को बढ़ावा देने पर दिया गया ज़ोर

इटावा। रमजान के पुरखुलूस मौके पर शहर के कटरा शाह कमर में सिद्दीकी समाज की बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि आने वाले ईद के मौके पर बिरादरी के सभी लोगों के साथ एक ईद मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा।जिससे समाज के शहर इटावा में हर घर से लोग ईद के दिन एकत्रित होकर समाज में भाई चारा एवं एकजुटता को बनाए रखने के लिए आपस में चर्चा करेंगे।

मीटिंग में मौजूद मुहम्मद आमिर ने कहां कि हमारे समाज की पहली प्राथमिकता समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही इंटरमीडिएट पास करने के बाद सिद्दीकी बिरादरी के बच्चे उच्च शिक्षा में बेहतर कोर्स में दाखिला ले सके इसके लिए कैरियर काउंसलिंग कैंप का आयोजन अप्रैल माह में किया जाएगा।

मीटिंग में चर्चा करते हुए मुहम्मद फारिक ने कहां कि जल्द ही शहरी नगर पंचायत एवं ग्रामीण इलाकों में सिद्दीकी समाज की कमेटी बनाकर समाज के पिछड़े एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए भी काम किया जाएगा।

इस मौके पर मुहम्मद अनीस ने अपनी राय रखते हुए कहां कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ समाज को किस तरह से मिल सके इसको लेकर भी समाज में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

वही इटावा शहर से बाहर रहने वाले सिद्दीकी समाज के कई लोगों ने मीटिंग में ऑनलाइन जुड़कर कई अहम फैसले लिए जिसमें कानपुर निवासी मुहम्मद इरफान ने कहां कि इस वर्ष यू पी बोर्ड एवं सी बी एस ई बोर्ड में टॉप करने वाले सिद्दीकी समाज के होनहार बच्चों को बोर्ड रिजल्ट के नतीजे आने के बाद सम्मान करने का काम किया जाएगा।

वही पोस्ती खाना निवासी मुहम्मद शाहिद (लल्ला) एवं खुर्शीद अहमद (ममाज़ होटल) के द्वारा निर्णय लिया गया कि ईद मिलन समारोह के दौरान समाज के ऐसे लोगों का सम्मान करने का काम किया जाएगा जिन लोगों को हज एवं उमराह करने का शर्फ हासिल हो चुका है।

इटावा शहर एवं आसपास के इलाकों में सिद्दीकी समाज की एक बड़ी आबादी निवास करती है समाज के 90 फीसदी से अधिक लोग व्यापार से जुड़े हुए जिसको लेकर समाज के व्यापारी वर्ग से जुड़े शमशुल कमर (चांद), मुहम्मद फैजान उल्ला, मुहम्मद फरहान निसार, जीशान निसार, शाह फ़राज़, आदि ने कहां कि समाज में व्यापारी वर्ग से जुड़े लोगो में एकजुटता बनाए रखने एवं व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए भी सिद्दीकी समाज काम करता रहेगा।

मीटिंग में आए हुए लोगो का इस्तकबाल एवं मीटिंग का सफल संचालन मुहम्मद सुहैल फारूक के द्वारा किया गया। मीटिंग में मुहम्मद फारिक,मुहम्मद आमिर,मुहम्मद अनीस,मुहम्मद सुहैल फारूक, शमशुल कमर (चांद), शाहिद हुसैन (लल्ला), मुहम्मद फैजान उल्ला, फरहान निसार,जीशान निसार,शाह फ़राज़,मुहम्मद इरफान, मुहम्मद शरीफ, असद जावेद, मुहम्मद अजहर आदिल, शीराज़ हुसैन (कैफ़ी), वाहिद हुसैन (सनी), सरताज अहमद, आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *