रत्नत्रय विधान के साथ नवीन बेदिका का हुआ शिलान्यास

जसवंतनगर,इटावा।जसवंतनगर नगर के श्री पार्श्व नाथ दिगंबर जैन मंदिर मे नव निर्वाण हो रही वेदी का शिलान्यास आज गुरुवार को सम्पन्न हुआ ब्रमचारी नन्ने भईया ने वेदी शुद्धि आदि कार्यक्रम सम्पन्न कराये सर्वप्रथम अभिषेक शांतिधारा के पश्चात मंगल कलश स्थापना के साथ रत्नत्रय विधान संगीतमय सम्पन्न हुआ क्योंकि आज अष्टम तीर्थंकर चंद्र प्रभु भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस था तो इस उपलक्ष में निर्माण लाडू भी चढ़ाया गया।शिलान्यास कार्यकम मे दीप प्रज्ज्वलन, ध्वजारोहण, चित्र अनावरण के साथ विधि-विधानपूर्वक स्वर्ण, रजत, ताम्र एवं अन्य शिलाएं स्थापित की गयी , प्रत्येक जन ने अपनी एक ईट रख वेदी निर्वाण मे सहयोग कर अपने आप को सौभाग्यसाली समझा।

इस दौरान नन्ने भईया ने बताया की कई वर्षो मे बेदी का निर्वाण होता है सालो -सालो तक उस वेदिका मे तीर्थकर भगवान का बिम्ब रख पूजा अर्जना होती है. अतःऐसे माँगलिक कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए अपने पापो को तजते हुए अपना मोक्ष मार्ग प्रसस्त करना चहिये।
कार्यक्रम विधवत सम्पन्न कराने मे नन्ने भईया के साथ नगर के विद्वान रहे अनाकुल जैन का सहयोग सराहनीय रहा,आपको बता दे की जनवरी 2024 मे आचार्य श्री 108 आदित्य सागर जी महाराज के सानिध्य मे सम्पन्न हुए पंच कल्याणक मे नवीन बेदी के लिए आदिनाथ भगवान बासुपूज्य भगवान पार्श्व नाथ भगवान की प्रतिष्ठा की गयी थी,अब नवीन वेदी बनने के उपरांत भगवान को विधवत स्थापित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *