ब्रह्माणी देवी मंदिर पर सीओ नागेंद्र चौबे ने कन्या भोज कराया

(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। प्राचीन ब्रह्माणी देवी मंदिर प्रांगण में रामनवमी के पावन अवसर पर भव्य कन्या भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सीओ नागेंद्र चौबे एवं बलरई थाना प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा द्वारा आयोजित किया गया धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में कुल 101 कन्याओं को भोजन कराया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत देवी पूजन एवं आरती के साथ हुई। तत्पश्चात अधिकारियों द्वारा कन्याओं के चरण धोकर उन्हें आदरपूर्वक आसन पर बैठाया गया। कन्याओं को विविध व्यंजन परोसे गए और सभी को उपहार स्वरूप चुनरी, फल एवं मिठाई दी गई। उपस्थित जनसमुदाय ने पूरे आयोजन को श्रद्धा और सेवा भावना से परिपूर्ण बताया। सीओ नागेंद्र चौबे एवं प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने भी मंदिर में माता रानी के दरबार में शीश नवाकर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि कन्या पूजन और भोज हमारी सनातन संस्कृति की परंपरा का महत्वपूर्ण अंग है, जो हमें नारी शक्ति के सम्मान का संदेश देती है।
इस अवसर पर मंदिर समिति के पदाधिकारीगण, स्थानीय श्रद्धालु और पुलिस विभाग के कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। समूचा वातावरण भक्ति और उल्लास से ओतप्रोत रहा। कार्यक्रम का समापन माता की आरती और प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *