भरथना,इटावा। भरथना तहसील क्षेत्र अन्तर्गत क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीपरीपुरा पचार के माजरा राजस्व ग्राम तुरकपुर में मंगलवार को तहसील राजस्व विभाग की टीम ने विवादित स्थल पर पहुंचकर कृषि भूमि की नाली आदि पर अवैध कब्जा मुक्त करा दिया है।
भरथना के तहसीलदार राज कुमार सिंह ने बताया कि विगत 3 मई को सम्पन्न हुए समाधान दिवस पर लज्जावती पत्नी स्व.हरगोविंद सिंह द्वारा दिए गए सहमति प्रार्थना पत्र के आधार पर आठ सदस्यीय टीम का गठन कर विवाद समाप्त कराते हुए कृषि भूमि व नाली से अवैध कब्जे मुक्त कराया गया है। जिसमें नायब तसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की गठित टीम में राजस्व निरीक्षक अनिल कुमार,गणेश दत्त हथनौली,विपिन कुमार भरथना,कृष्ण कुमार विजौली,राहुल गोयल महेवा,अजीत कुमार भोली,श्रीमती रितु देवरासई,मोहम्मद शाहिद आदि लेखपाल व पुलिस टीम के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे।
समाधान दिवस पर मिली शिकायत पर सहमति से निपटा विवाद,राजस्व टीम ने भूमि कराई कब्जा मुक्त
