इटावा। जायन्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 यूनिट 1 जायन्ट्स ग्रुप ऑफ शाइनिंग स्टार के द्वारा एक साप्ताहिक सेवा कार्यशाला (आर्ट, क्राफ्ट, मेहंदी, रंगोली, रंगमंच और सिनेमा थिएटर,अभिनय कार्यशाला), संस्कार शाला, पर्यावरण गोष्ठी) का आयोजन चौगुर्जी स्थित अग्रवाल कॉम्प्लेक्स में किया गया है। कार्यशाला के प्रथम दिन पूजा थाली सजावट, द्वितीय दिन गौरैया के लिए घोंसला बनाना, तृतीय दिन कैनवास पेंटिंग व प्लांट स्टैंड, धूप बत्ती स्टैंड आदि का प्रशिक्षण दिया गया। इसका उद्देश्य बच्चों का रचनात्मक व कौशलात्मक विकास करना था। चतुर्थ दिन को संस्कार शाला का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य नई पीढ़ी के किशोर, किशोरियों में शिक्षा के साथ अच्छे संस्कारो का विकास करना था जिससे बच्चे हमारी भारतीय संस्कृति औए सभ्यता से जुड़े रहें। आधुनिकता के पीछे भागते-भागते बच्चें पाश्चात्य संस्कृति की ओर आकर्षित हो रहे हैं और हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। बच्चों को भारत देश का आदर्श नागरिक बनाने की दृष्टि से इस संस्कार शाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेष समिति सदस्य उषा यादव, फेडरेशन ऑफिसर शमशुद्दीन यूनिट निदेशक (यूनिट 1) नीतू पुरवार की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस संस्कार शाला में अतिथि गणके रूप में डॉ. कुश चतुर्वेदी, डॉ.राजीव राज, डॉ.सुशील सम्राट, राम जनम सिंह उपस्थित रहे । उक्त अतिथियों के द्वारा सरस्वती पूजन, दीप प्रज्ज्वलन किया गया। इसके पश्चात कार्यकारिणी के द्वारा मंचासीन अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। राम जनम सिंह ने शिक्षा, कौशल विकास और वित्तीय साक्षरता से बच्चों को परिचित कराया और कहा कि हमने विभिन कौशलों का विकास करते हुए शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। डॉ राजीव राज ने व्यक्तित्व निर्माण में दर्शन और साहित्य की क्या भूमिका होती है, इस पर प्रकाश डाला और कहा कि हमने सकारात्मक सोच के साथ अपने व्यक्तित्व का निर्माण करना चाहिए ताकि समाज में अपना आदर्श प्रस्तुत कर सकें। डॉ.सुशील सम्राट ने समय प्रबन्धन और अनुसाशन पर चर्चा की और कहा कि जीवन में सफल होने के लिए समय प्रबन्धन और अनुसाशन बहुत आवश्यक है। डॉ कुश चतुर्वेदी ने आधुनिकता और नैतिक बोध से बच्चों को परिचित कराया औऱ कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए आधुनिकता बहुत आवश्यक है किन्तु अपनी सभ्यता और संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए। चारों ही विद्वानों ने बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में नीलू गुप्ता, अंजू दुबे, सीमा गुप्ता, अल्प गुप्ता, कविता वर्मा, ममता गुप्ता, नीता सिंह, मधुरिमा कुलश्रेष्ठ, सविता पोरवाल, कामिनी गुप्ता आदि उपस्थित रहीं। कर्यक्रम के अंत में जायन्ट्स ग्रुप ऑफ शाइनिंग स्टार की अध्यक्षा सोनिया गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया और अतिथियों को यादगार स्वरूप उपहार भेंट की और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए इस तरह के कार्यक्रम कराते रहेंगे।
जायन्ट्स ग्रुप ऑफ शाइनिंग स्टार इटावा के द्वारा संस्कार शाला का आयोजन किया गया
