इटावा। शहर में बाइक चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला सिविल लाइन क्षेत्र के रेलवे स्टेशन बजरिया स्थित एक खाने की दुकान के बाहर का है, जहां दिनदहाड़े एक चोर ने बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पूरी घटना दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोरी की शिकायत के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। बाइक स्वामी द्वारा शिकायत करने के बाद चौकी इंचार्ज रेलवे स्टेशन बजरिया, संजय यादव, मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी तो दूर, चौकी इंचार्ज ने दुकान संचालक से ही बाइक की कीमत चुकाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। इस पर दुकान मालिक, जो कि एक रिटायर्ड फौजी हैं, ने गहरी आपत्ति जताई है और पुलिस के व्यवहार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक बिना किसी डर के दुकान के बाहर खड़ी बाइक को चाबी लगाकर आसानी से ले जाता है। लेकिन पुलिस आरोपी की तलाश करने के बजाय दुकानदार को ही दोषी ठहरा रही है। दुकानदार का कहना है कि उन्हें यह भी नहीं पता था कि बाइक उनके ग्राहक की थी, जब तक कि ग्राहक ने बाहर आकर बताया कि उसकी बाइक चोरी हो गई है। पीड़ित दुकानदार ने मामले की शिकायत थाना सिविल लाइन के प्रभारी विक्रम सिंह से की है, लेकिन आरोप है कि इसके बाद भी चौकी इंचार्ज संजय यादव लगातार दवाब बना रहे है। दुकानदार का दावा है कि चौकी इंचार्ज बाइक स्वामी को निजी कार में बैठाकर लाते हैं और उन पर मानसिक दबाव बनाते हैं कि वह बाइक की भरपाई करें। दुकानदार ने यह भी संदेह जताया है कि चोरी की इस घटना साजिश हो सकती है, जिसमें आसपास के कुछ लोग भी शामिल हो सकते हैं। पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
इटावा में बाइक चोरों का आतंक,चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद
