इटावा।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के साथ-साथ लंबित मामलों का शीघ्र एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी अपराधी सजा से बच न पाए। उन्होंने अपराधियों को समाज के लिए घातक बताते हुए कहा कि उनके प्रति कोई नरमी न बरती जाए। उन्होंने महिला अपराध, पास्को एक्ट एवं गंभीर प्रकरणों में विशेष सतर्कता बरतते हुए प्रभावी कार्यवाही करने पर जोर दिया। डीएम ने कहा कि पुलिस व अभियोजन विभाग समन्वय बनाकर गंभीर मामलों की ठोस पैरवी करें और अपराधियों को सजा दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने गुंडा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत लगातार अपराध करने वालों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश भी दिए।उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी घटना को गंभीरता से लिया जाए, ताकि भविष्य में वह कोई बड़ा खतरा न बन सके। साथ ही सभी मामलों में गवाहों की सुरक्षा (विटनेस प्रोटेक्शन) की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। डीएम ने ऑपरेशन कनविक्शन के तहत गंभीर अपराधों में लिप्त अपराधियों को शीघ्र सजा दिलाने और अपराध नियंत्रण में गिरोहबंद एवं समाजविरोधी क्रियाकलाप अधिनियम के प्रभावी उपयोग की बात कही। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी मेडिकल रिपोर्ट्स में डॉक्टर का नाम और पदनाम स्पष्ट रूप से दर्ज होना चाहिए, ताकि रिपोर्ट्स की वैधता पर कोई सवाल न उठे। बैठक में अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपीआरए सहित अभियोजन, राजस्व, दीवानी, फौजदारी, पास्को और गैंगस्टर एक्ट से जुड़े अधिवक्ता एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने अपराधियों पर दिए सख्त कार्यवाही की निर्देश
