इटावा: ऊसराहार में एक मिठाई की दुकान पर सैंपल लेने गए अधिकारी द्वारा एक व्यापारी को कथित तौर पर थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. व्यापारी इस घटना से बेहद नाराज हैं.
बुधवार को व्यापार मंडल के अध्यक्ष संतोष चौहान के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला से मुलाकात कर फूड अधिकारी की शिकायत की. जिलाधिकारी ने व्यापारियों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है और इस पूरे मामले की जांच अपर जिलाधिकारी को सौंपी है.
इस दौरान ऊसराहार से व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि चक्रवर्ती, अनिल कौशल, सरसईनावर से अनुज गुप्ता और भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता समेत कई अन्य व्यापारी भी मौजूद थे.
खाद्य अधिकारी द्वारा व्यापारी को थप्पड़ मारने से नाराज व्यापारियों ने डीएम को दिया ज्ञापन
