राष्ट्रीय न्यास की ‘बढ़ते कदम’ योजना के तहत दिव्यांगता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

इटावा। उजाला फाउंडेशन ने 5 अगस्त, 2025 (मंगलवार) को राष्ट्रीय न्यास, भारत सरकार की ‘बढ़ते कदम’ योजना के तहत अकबरपुर बसरेहर ब्लॉक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बौद्धिक दिव्यांगता, प्रमस्तिष्क पक्षाघात, स्वलीनता और बहु-दिव्यांगता जैसी स्थितियों के बारे में लोगों को जागरूक करना था।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला संख्या अधिकारी और प्रभारी खंड विकास अधिकारी, रमेश चंद मेहरा रहे। कार्यक्रम में कई विशेषज्ञों ने अपने विचार और ज्ञान साझा किए।


कार्यक्रम की मुख्य बातें:
संस्था प्रबंधक वरुण यादव ने राष्ट्रीय न्यास द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, लोकल लेवल कमेटी और लीगल गार्जियनशिप की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
विशेष शिक्षक देवानंद सिंह और नरेंद्र यादव ने स्वलीनता (Autism) और बौद्धिक दिव्यांगता के लक्षणों, कारणों और उनके निदान के तरीकों पर प्रकाश डाला।
फिजियोथेरेपिस्ट अमित यादव ने प्रमस्तिष्क पक्षाघात (Cerebral Palsy) के विभिन्न प्रकार, उसके निदान और कारणों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
विशेष शिक्षक सत्यवीर सिंह ने 0 से 10 वर्ष की आयु के बच्चों में बौद्धिक, प्रमस्तिष्क पक्षाघात, स्वलीनता और बहु-दिव्यांगता के लिए शैक्षिक कौशल और उपचार के सुझाव दिए। उन्होंने यूडीआईडी कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया भी समझाई और केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी।
इस कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण यादव, पंचायत सहायक स्वाति शाक्य, रोजगार सेवक रीना, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, विशेष शिक्षक अनिल, प्रमोद सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *