विजयेन्द्र तिमोरी
भरथना,इटावा। सहयोगियों के सम्मान के उपरान्त पूरी रात्रि चले विशाल धनुषभंग व लक्ष्मण-परशुराम के तीखे व्यंगों के साथ 127वें श्री रामलीला महोत्सव भरथना का समापन हो गया। लक्ष्मण-परशुराम की एक-दूसरे के प्रति कटाक्ष वार्तालाप ने भोर होने तक रामलीला दर्शक प्रेमियों को एक ही स्थान पर बैठने को मजबूर कर दिया।
कस्बा के मुहल्ला जवाहर रोड स्थित मिडिल स्कूल प्रांगण में श्री रामलीला कमेटी (रजि.) भरथना के तत्वाधान् में आयोजित 127वें श्री रामलीला महोत्सव का रविवार की रात्रि समापन हो गया। समापन के अवसर पर कमेटी संरक्षकगणों व पदाधिकारियों ने विभिन्न सेवाओं के माध्यम से महोत्सव में सहयोग करने वाले पत्रकारों,लाइट, साउण्ड,डीजे,टेण्ट,बैण्ड, डेकोरेशन आदि के प्रतिनिधियों का पट्टिका, अंगवस्त्र व उपहार भेंटकर सम्मानित करते हुए भविष्य में भी ऐसे ही सहयोग का साथ देने की अपेक्षा की। तदुपरान्त सम्पन्न हुए विशाल धनुषभंग व लक्ष्मण-परशुराम के तीखे व्यंगों व एक-दूसरे के प्रति कटाक्ष वार्तालाप ने भोर होने तक रामलीला दर्शक प्रेमियों को एक ही स्थान पर बैठने को मजबूर कर दिया। महोत्सव का समापन पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव ने किया। तदुपरान्त कमेटी के अध्यक्ष रोहित यादव, कोषाध्यक्ष नीलेश त्रिपाठी, महामंत्री विनोद गोस्वामी आदि ने श्री यादव का माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर संरक्षक पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव बण्टी,विनोद यादव, विपिन यादव,अरविन्द भदौरिया,सत्यप्रकाश यादव,सुनील यादव,केके यादव,दीपक यादव,रानू यादव,विनोद पटेल,प्रताप यादव,गिरीश शुक्ला,छुन्नी पोरवाल, अवधेश सविता सहित समस्त कमेटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन एड. सत्यप्रकाश यादव राजा ने किया।
