इटावा कल्चरल हब और काव्यचेतना के तत्वावधान में सातवां ओपन माइक शो कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

इटावा। इटावा कल्चरल हब एवं काव्यचेतना के संयुक्त तत्वावधान में शहर का सातवां ओपन माइक शो स्काई डेक, रेडिएंट पर्ल मॉल, इटावा में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शहर के युवा कवियों, शायरों एवं कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रभावशाली प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोहा । इस अवसर पर राष्ट्रीय कवि संगम के प्रांत अध्यक्ष व प्रसिद्ध राष्ट्रीय कवि श्री रोहित चौधरी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । इसके साथ ही इटावा में किसी एक क्षेत्रीय विशिष्ट पहचान हेतु समाजसेवी डॉ.सुशील सम्राट,सीए तरुण अग्रवाल, जी.सी. जीनियस स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील अवस्थी और युवा पत्रकार श्री सनत तिवारी को “इटावा नवोन्मेष सम्मान” से अलंकृत किया गया । “इटावा नवोन्मेष सम्मान “ इटावा कल्चरल हब की एक पहल है ,यह सम्मान इटावा में सकारात्मक परिवर्तन के लिए धरातल पर काम कर रहे लोगों को प्रदान किया जाता है ।
कार्यक्रम संयोजक प्रशांत तिवारी एवं हर्ष शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया ।


इस अवसर पर लगभग तीन दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने कविता, ग़ज़ल, कहानी एवं संगीत जैसी विभिन्न विधाओं में अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें समाज, प्रेम, व्यंग्य और जीवन के विविध रंग झलके। विकास चौहान के नेतृत्व में इटावा कल्चरल हब टीम के अथक प्रयासों से कार्यक्रम ने ऊंचाइयों को छुआ। अंत में अतिथियों एवं आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से शहर की प्रतिभाओं को मंच मिलता है और समाज में रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है। साथ ही, इस क्रम को निरंतर जारी रखने का संकल्प भी लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *