जसवंतनगर,इटावा। अन्नदाता किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव के नेतृत्व में किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रभारी तहसीलदार नेहा सचान को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने बताया कि परसौआ से भैसान के बीच दर्ज चकरोड केवल कागज़ों पर है, जबकि वास्तविक रूप से उसका निर्माण कभी हुआ ही नहीं।
किसानों ने कहा कि राजस्व अभिलेखों में यह चकरोड दर्ज है ताकि क्षेत्र के किसान अपने खेतों तक आसानी से पहुंच सकें, लेकिन आज तक इस मार्ग को ज़मीन पर विकसित नहीं किया गया। परिणामस्वरूप किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बरसात के मौसम में कीचड़ और फिसलन के कारण जुताई-बुआई जैसे कृषि कार्य प्रभावित हो जाते हैं। इस संबंध में पूर्व में भी ज्ञापन दिया गया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। किसानों ने मांग की है कि राजस्व अभिलेखों में दर्ज इस चकरोड की मापी कराकर जल्द निर्माण कराया जाए, जिससे सभी किसानों को खेतों तक पहुंचने का स्थायी मार्ग मिल सके। ज्ञापन देने वालों में सिपाहीराम, हरिकेश, गोपाल, रघुवीर, राधाकृष्ण, केशव, मदन सिंह, रामनिवास, रामनरेश, जगदीश चंद्र, सुरेश सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
इस संबंध में प्रभारी तहसीलदार नेहा सचान ने कहा कि किसानों की शिकायत प्राप्त हुई है, राजस्व अभिलेखों का परीक्षण कराया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर चकरोड का निर्माण कार्य प्राथमिकता से कराया जाएगा।
समस्या निस्तारण को किसान नेताओं ने सौंपा ज्ञापन
