पोक्सो मामले में गवाही से रोकने के लिए पिता को धमकाया, झूठे केस में फंसाने की दी धमकी

इटावा। जनपद के इकदिल क्षेत्र में स्थानीय पत्रकार उदयभान सिंह को उनकी नाबालिग पुत्रियों से छेड़खानी और यौन उत्पीड़न (पोक्सो) के मामले में न्यायालय में गवाही न देने के लिए कथित तौर पर धमकाया जा रहा है। पीड़ित पत्रकार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को एक प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि आरोपी पक्ष उन पर और उनके परिवार पर समझौता करने का दबाव बना रहा है। धमकाने वालों में आरोपी और उनके परिजन शामिल हैं, जो गवाही देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

​पत्रकार उदयभान की दो पुत्रियों के साथ 30 मई 2025 को कोचिंग जाते समय आर्यन उर्फ भुरू, दीपक और अभिषेक द्वारा अश्लील हरकतें और छेड़खानी की गई थी। इस मामले में थाना इकदिल में अ०स०-156/2025 के तहत पोक्सो एक्ट समेत संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। मामले की चार्जशीट न्यायालय विशेष न्यायाधीश (पोक्सो) इटावा में विचाराधीन है।
मुक़दमे में आरोप दबाव और धमकी दे रहे 
​पत्रकार के अनुसार, मुकदमे के मुल्जिम (आर्यन उर्फ भुरू, दीपक) और उनके परिजन (सुभाष चंद्र, सुजाता बुद्ध कुमारी, अरुण कुमार उर्फ अन्ना) लगातार उन पर दबाव बना रहे हैं। आरोप है कि उन्हें धमकी दी गई है कि यदि वे और उनकी पुत्रियाँ न्यायालय में गवाही देने गए, तो उन्हें झूठे मामलों में फंसा दिया जाएगा। इसके अलावा, मौका मिलने पर एक्सीडेंट करवा कर जान से मरवाने की भी धमकी दी गई है।

​उदयभान ने एसएसपी को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि दबाव बनाने की इसी कड़ी में आरोपी पक्ष ने हाल ही में उनके और उनके पुत्रों के खिलाफ दो झूठे प्रार्थना पत्र (दिनांक 07.10.2025 को सुभाष चंद्र द्वारा और 17.10.2025 को सुजाता बुद्ध कुमारी द्वारा) मारपीट, गाली-गलौज और छेड़खानी के झूठे आरोप लगाकर दिए हैं। उदयभान ने इन घटनाओं को असत्य और निराधार बताया है।
​उदयभान ने एसएसपी से अनुरोध किया है कि झूठी शिकायतें देने और गवाही से रोकने के लिए धमकाने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *