इकदिल,इटावा। इकदिल थाना क्षेत्र के ग्राम जोधपुरा में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। स्वजनों ने फाशी के फंदे से उतारकर उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों द्वरा युवक को म्रत घोषित किया और शव को जिला अस्पताल में शव ग्रह में रखवाया इकदिल पुलिस को दी सूचना ।
ग्राम जोधपुरा निवासी अचल सिंह के 21 वर्षीय पुत्र गोविंद उर्फ़ गोलू ने अपने घर के कमरे में फंसी लगाकर जान दे दी। फंदे पर लटके उसके शव को स्वजन ने देखा तो घर में चीख पुकार मच गई। म्रतक की शादी 16 जनवरी को पत्नी संगीता पुत्री राजू 16 शाहदरा चुंगी पीराखार बिहारी का नागरा से शादी हुई थी शादी के 20 दिन हुए थे। हाथों की मेहँदी भी नही छोटी । म्रतक दिल्ली में कार चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था यह अपने परिवार में दो भाइयों में सबसे बड़ा था । माँ उरिमिला पत्नी और भाई पिता का रो रोकर बुरा हाल है।