बसरेहर,इटावा। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्लोगन के अंतर्गत बसरेहर ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित हुए कार्यक्रम में बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने तथा अनाथ व असहाय बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की जानकारी दी गई और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान बेसिक स्कूल के बच्चों के साथ जागरूकता रैली भी निकाली गई।
महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की ओर से जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर आयोजित हुए उक्त कार्यक्रम में पहुंचे बाल संरक्षण विशेषज्ञ प्रेम कुमार शाक्य,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर कीर्ति गुप्ता व काउंसलर प्रीति यादव ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,स्पॉन्सरशिप,कन्या सुमंगला योजना,फॉस्टर केयर,दत्तक ग्रहण,विधवा वृद्धा पेंशन आदि सरकार की विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी। बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां शामिल रहीं।
बेसिक स्कूलों के बच्चों के साथ निकाली गई जागरूकता रैली में सहायक विकास अधिकारी ऊदल सिंह शाक्य, प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय बसरेहर, कंपोजिट विद्यालय अकबरपुर व कृपालपुर की अध्यापिकाएं आदि शामिल रहे।