होली प्वाइण्ट एकेडमी के इंस्पायर अवार्ड योजना में दो छात्रों का हुआ चयन

भरथना,इटावा। इंस्पायर अवार्ड योजना में भरथना की शिक्षण संस्था होली प्वाइण्ट एकेडमी के दो छात्रों का चयन हुआ है। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत दिये जाने वाले विशेष अवार्ड में होली प्वाइण्ट एकेडमी के छात्र मुहम्मद मिस्वा एवं उदित प्रताप सिंह ने सफलता हासिल की है। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक डा.प्रदीप चन्द्र पाण्डेय तथा समस्त स्टाफ ने भी उन्हें बधाई देते हुए माल्यार्पण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

उक्त योजना के तहत प्रत्येक छात्र को 10 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.आरके पाण्डेय ने बताया कि स्कूली बच्चों में सृजनशीलता और रचनात्मक सोच की संस्कृति को बढावा देने तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के माध्यम से सामाजिक जरूरतों को पूरा करने की दिशा में भारत सरकार ने पहल करते हुए वर्ष 2008 में इंस्पायर अवार्ड योजना की शुरूआत की थी।
अभिप्रेरित अनुसंधान के लिए विज्ञान के क्षेत्र में नवीन खोजों एवं अनुसंधान के लिए विशेष रूप से वरीयता दी गई। जिसमें कक्षा 6 से 10 तक के बच्चे प्रतिभाग करते है। सभी केन्द्रीय व राज्य बोर्ड के अलावा शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के बच्चों को भी इसमें प्रतिभाग की छूट दी गई है। विज्ञान के प्रति होली प्वांइण्ट एकेडमी के छात्रों की रूचि को देखते हुए प्रधानाचार्य एवं समस्त विद्यालय परिवार ने छात्रों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। कस्बा के बृजराज नगर निवासी छात्र मुहम्मद मिस्वा एवं ग्राम सुजीपुरा निवासी छात्र उदित प्रताप के चयन पर उनके परिवार के सदस्यों ने भी उन्हें बधाई दी। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में अमित श्रीवास्तव,अनुराग दीक्षित, प्रमोद दुबे,अरूण मोटवानी, राहुल प्रजापति,हिमांशु सिंह,राहुल भदौरिया, अनुराधा दुबे आदि का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *