प्रगतिशील महिला किसान मंत्रावती ने उगाई स्ट्रॉबेरी यूपी में प्रथम स्थान पा हो चुकी सम्मानित 

रिपोर्ट:विजयेंद्र तिमोरी,इटावा

इटावा। कहते हैं जहां चाह है वहां राह है इटावा जनपद की तहसील विकास खंड जसवंत नगर के ग्राम नगला भिकन की प्रगतिशील महिला किसान मंत्रावती ने फिर ऐसा कर दिखाया कि अन्य किसान दांतों तले अगुलियां दबा कर रह गए।
प्रगतिशील महिला किसान मंत्रावती ने विगत वर्ष स्ट्रॉबेरी के कुछ पौधे को रौपित किये थे,उनमें से कुछ पौधों को क्षेत्र के कुछ अराजक तत्वों ने चोरी छिपे नष्ट कर दिए,लेकिन फिर भी जो कुछ शेष बचे उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और शेष बचे पौधों की देखरेख मजबूती से शुरू करदी,जिसका परिणाम सबके सामने है। वर्तमान में उन पौधों में स्निट्रॉबेरी निकल रही हैं महिला किसान मंत्रावती बताती हैं कि वे कृषि के क्षेत्र में हमेशा कुछ नया करने का प्रयास करती रहती हैं,उन्होंने सर्वप्रथम जनपद में स्ट्रॉबेरी की खेती का उत्पादन कर सफल अंजाम दिया था, फिर उन्होंने रागी की खेती,फूलों की खेती और ड्रैगन फ्रूट का खुब उत्पादन किया वर्तमान में उन्होंने स्ट्रॉबेरी के पौधों को लगाया इसके सफल परिणाम प्राप्त हुए हैं।
उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में उनका विजन है कि वे अन्नानास आदि की खेती करें,और अपनी प्रगतिशील महिला किसान के रूप में मिली पहचान बनाए रखें। उन्होंने जनपद की सभी किसान महिलाओं से कहा है कि किसान महिलाएं नवीनीकरण के प्रयासों को अपनाएं और निरंतर प्रयास करते रहें तो छोटे से भूमि खंड पर भी अच्छी खेती कर अधिक आय अर्जन कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि उनके नवीनीकरण प्रयासों के कारण ही उन्हें किसान दिवस पर उत्तर प्रदेश सरकार ने रागी की खेती करने के लिए प्रदेश में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने किसान महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से उनकी जनपद से राज्य स्तर पर एक प्रगतिशील महिला किसान की भूमिका में पहचान बनी अन्य किसान महिलाओं की भी पहचान बनें और वह आगे बढ़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *