इंस्पायर अवॉर्ड मे मानक छात्रवृत्ति परीक्षा में रिया व लक्ष्मी यूपीएस नगला उदय सिंह का चयन

(प्रेम कुमार शाक्य)

जसवंतनगर/इटावा। भारत सरकार द्वारा बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में
विकासखंड की भीखनपुर न्याय पंचायत के नगला उदय सिंह कम्पोजिट विद्यालय की दो छात्राओं रिया व लक्ष्मी कक्षा 8 का चयन इंस्पायर अवार्ड में हुआ है। इसमें दस रुपए की धनराशि मॉडल बनाने के लिए मिलती है।
बच्चों के चयन से यह सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूल को टक्कर देकर आईना दिखा रहा है। ऐसी परीक्षाओ में हर साल बच्चों के चयन से यह स्कूल अभिभावको की पसंद बनता जा रहा है। स्कूल की विज्ञान शिक्षिका प्रियंका सिंह ने दोनों बालिकाओं और उनके माता पिता को इस उपलब्धि पर भी बधाईयां दी। पूर्व के वर्षों में भी विद्यालय से बच्चो का चयन होता रहा है। इंचार्ज प्रधानाध्यापिका सीमा सेंगर ने बताया कि उनका पूरा स्टाफ पूरी लगन से मेहनत करता है, जिस कारण प्रत्येक वर्ष इंस्पायर अवार्ड मे, विज्ञान आविष्कार योजना,आदि परीक्षा मे बच्चे सफल हो रहे है। विद्यालय में बच्चों को एक बेहतर शिक्षा दी जा रही है, जिससे आगे चलकर उनका भविष्य उज्जवल बन सके। उन्होनें सभी स्टाफ को बधाईयां दी।
खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार, व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन एवं समस्त एकेडमिक रिसोर्स पर्सन ने भी सभी बच्चो और अभिभावको को शुभकामनाये प्रेषित की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *