अखिल भारतीय चौधरी ब्राह्मण सभा का मंगल मिलन समारोह कल

इटावा। अखिल भारतीय चौधरी ब्राह्मण सभा का मंगल मिलन समारोह कल दिनांक 8 जून ,2025 को शाम 4 बजे से पी0 ऐन0 सी0 मैरिज गार्डन मानिकपुर विशू में आयोजित होने जा रहा है।

आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए संगठन प्रमुख अरविंद चौधरी ने बताया कि,हम चौधरी समाज के लोग छः घरा (लहारिया, हिंनारिया, साँवर्णय, कनौजिया, मेहरा, संगिहा) जसवंतनगर/कराहल से लेकर इटावा, एकदिल, बकेवर, लखना, चकरनगर, भरेह, पंचनदा, हनुमंतपुर, भर्थना, अहेरीपुर, निवाड़ी, महेवा, अजीतमल/बाबरपुर, अटसू, भीखेपुर, चिरुहली, निगढा, साबदा, औरैया और उसके आगे आज तक बसे हुए है। जिन्हें एकत्र और संगठित करने का समय अब आ गया है इस कार्यक्रम के माध्यम से हमारा प्रमुख उद्देश्य अपने समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ाना,जरूरत पड़ने पर एक दूसरे का पूरा सहयोग करना, आपसी विश्व-बन्धुत्व परस्पर भाई चारे की भावना को मजबूती से विकसित कर एक सभ्य समाज को स्थापित करना है ताकि, हम अपने गौरवशाली समाज की ऐतिहासिक परंपराओं और खानदानी संस्कृति को पुनः जागृत कर सकें।

प्रेसवार्ता में सर्वश्री अनिल चौधरी (सतोरा) मुकेश चौधरी (पृथ्वीपुरा) उमेश चौधरी (कांकरपुरा) अरविन्द चौधरी (बाह-आगरा, मूल निवासी पृथ्वीपुरा) कुलदीप चौधरी, पूते (पृथ्वीपुरा) बण्टी चौधरी (कांकरपुरा) रजत चौधरी (चौगुर्जी) राष्ट्रीय कवि रोहित चौधरी (कुइया) इटावा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *