लॉयंस क्लब भर्थना एवं रीजेंसी हॉस्पिटल के द्वारा नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन सम्पन्न

भर्थना। जनपद के कस्बा भरथना के जयोत्री अकैडमी में शनिवार को लॉयंस क्लब भर्थना एवं रीजेंसी हॉस्पिटल, कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कैंसर, छाती व श्वांस रोग से संबंधित परामर्श व प्रारंभिक जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई।


कार्यक्रम का शुभारंभ रीजेंसी हॉस्पिटल से पधारे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अखंड दीप प्रज्वलित कर किया गया।

शिविर में रीजेंसी हॉस्पिटल के वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. अपूर्व कृष्णा (कंसल्टेंट, पल्मोनोलॉजी, क्रिटिकल केयर एवं स्लीप मेडिसिन) तथा डॉ. अभिषेक तिवारी (कंसल्टेंट, मेडिकल ऑन्कोलॉजी) ने रोगियों की जांच की तथा आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया। शिविर में बड़ी संख्या में कस्वाई तथा दूर दूर से आये ग्रामीण नागरिकों ने स्वास्थ्य परामर्श प्राप्त किया और रोगों के लक्षण, उपचार व बचाव की जानकारी ली एवं नि:शुल्क जांचों का लाभ उठाया।
इस अवसर पर भरथना के प्रमुख चिकित्सक डॉ. समीर पाण्डेय की गरिमामयी उपस्तिथि रही।
शिविर के दौरान लॉयंस क्लब के पदाधिकारी लॉयन नितिन पोरवाल, लॉयन नवम विश्नोई, लॉयन रहीश वारिसी, लॉयन एम् जे ऍफ़ सुधा पाण्डेय, लॉयन एम् जे ऍफ़ राम मनोहर पोरवाल, लॉयन अखिलेश पोरवाल, लॉयन सचिन कौशल, लॉयन एम् जे ऍफ़ अनुराग पोरवाल, लॉयन लॉयन आशीष चौधरी, लॉयन श्री भगवान कौशल, लॉयन अभिनव दीक्षित, लॉयन अरविन्द चौरसिया एवं लॉयन गुरल दास नंदवानी उपस्तिथ रहे।


लॉयंस क्लब भर्थना के अध्यक्ष लॉयन डॉ. नितिन पोरवाल ने अपने उद्वोधन में कहा “सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। हमारा प्रयास यही है कि ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों में रहने वाले लोग भी विशेषज्ञ चिकित्सकों की राय व सुविधाएं पा सकें। कई बार लोग बीमारी को समझ ही नहीं पाते और देर हो जाती है। ऐसे शिविर न केवल इलाज का माध्यम हैं, बल्कि जागरूकता का भी सशक्त माध्यम हैं। लॉयंस क्लब भर्थना समाज सेवा के इसी संकल्प के साथ आगे भी इस तरह के शिविर आयोजित करता रहेगा।”
तेज धुप और भीषण गर्मी के बावजूद समाचार लिखे जाने तक 89 मरीज अपना नामांकन करा चुके थे। रीजेंसी हॉस्पिटल एवं लॉयंस क्लब भर्थना की यह पहल जनकल्याण की दिशा में एक सार्थक प्रयास के रूप में सराही गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *