जनपद इटावा के जैतपुरा के समीप लखनपुरा में विगत दिनों से टूर्नामेंट क्रिकेट मैच चल रहा था। जिसका समापन बहुत शानदार तरीके से किया गया। टूर्नामेंट आयोजकों ने मुख्य अतिथि जीतू भदौरिया तथा विशिष्ट अतिथि में सुनील भदौरिया को आमंत्रित किया गया था। जिसमें दोनों ही अतिथियों ने शिरकत करते हुए युवा खिलाड़ियों के कार्यक्रम में उपस्थित होकर उनका हौसलाफजाई किया।
आज टूर्नामेंट मैच का समापन हुआ जिसमें मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी देकर उत्साहवर्धन किया गया। सुनील भदौरिया ने मार्गदर्शन में कहा कभी भी खेल के मैदान हार जीत लगी रहती है इसमें किसी खिलाड़ी को हताश नहीं होना चाहिए हमेशा पहले से अच्छा खेलने प्रतिज्ञा करनी चाहिए जिसके लिए अच्छी मेहनत कर उस मुकाम को हासिल करने का प्रयास करना चाहिए। निश्चित अगली बार आपको बड़ी सफलता मिलेगी।
टूर्नामेंट के विजेता टीम को मुख्य अतिथियों ने दी ट्रॉफी
