इटावा । अष्टानिका महापर्व के पावन अवसर पर करनपुरा स्थित श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चौथे दिन श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ सिद्धचक्र महामंडल विधान और वेदी प्रतिष्ठा का आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भक्ति संगीत के साथ मंदिर प्रांगण गूंज उठा।
प्रातःकाल श्रीजी का अभिषेक राकेश कुमार पारस जैन (दिल्ली), हीरालाल संजय, रौनक जैन, धर्मेंद्र जैन, अमन रमन जैन परिवार द्वारा संपन्न किया गया। नरेन्द्र राकेश चंदन जैन परिवार को केसर जल से शांति धारा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्रतिष्ठाचार्य पं. मनीष जैन शास्त्री एवं उनकी टीम ने मंत्रोच्चारण एवं शांतिधारा बोली के साथ धार्मिक अनुष्ठान को विधिवत संपन्न कराया।
इसके पश्चात श्रीजी की आरती व भक्ति नृत्य के दौरान रिषी जैन सपरिवार को भी विशेष सौभाग्य प्राप्त हुआ। भक्ति संगीत की मधुर धुनों के साथ विधान का शुभारंभ किया गया, जिसमें इंद्राणियों व इंद्रों ने शुद्ध वस्त्र धारण कर भाग लिया। नवीन वेदी की मंत्रोच्चारण के साथ शुद्धि की गई अभिषेक करने का सौभाग्य कमल ,मनोज, सौरभ, सुनील,अमन,शैलेन्द्र, अतिशय, रविंद्र ,नवल जैन शांतिधारा निशांक ,अरह जैन परिवार को प्राप्त हुआ श्रीजी को नवीन वेदी विराजमान करने का सुनील जैन आरती का आभा जैन कुरावली सपरिवार को सौभाग्य को प्राप्त हुआ ।
सायंकाल की आरती रिषी, रितिक जैन परिवार द्वारा की गई, जो गाजे-बाजे और भक्ति नृत्य के साथ सपरिवार मंदिर पहुँचे। रात्रि में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मंदिर अध्यक्ष अनिल जैन, महामंत्री कमल जैन, कोषाध्यक्ष मनोज जैन, रीतेश जैन, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।