समाजसेवी के पिता के निधन पर प्रेस क्लब जसवंतनगर के पदाधिकारियों ने घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की

इटावा। कटेखेड़ा सरायभूपत निवासी समाजसेवी आमीन भाई के पिता मुस्ताक अली के हाल ही में हुए निधन पर प्रेस क्लब जसवंतनगर के अध्यक्ष प्रेम कुमार शाक्य व अन्य पत्रकार भी उनके निवास पर पहुँचे और शोक-संतप्त परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की।
प्रेस क्लब जसवंतनगर अध्यक्ष प्रेम कुमार शाक्य ने कहा कि मुस्ताक अली एक मिलनसार, सरल और सम्मानित व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने जीवन में सादगी और ईमानदारी के साथ समाज को दिशा दी। उनका निधन न केवल परिवार के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। कोषाध्यक्ष प्रदीप चौहान और ऑडिटर लालमन बाथम ने भी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य रखने की बात कही। इस दौरान अन्य संगठन से जुड़े मेघ सिंह वर्मा व मनोज कुमार ने भी गहरा शोक जताया। पूर्व प्रधान हीरालाल जाटव ने मुस्ताक अली के व्यक्तित्व और उनके संस्कारों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *