(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। ग्राम पंचायत धरवार के अंतर्गत आने वाले गांव दुर्गापुरा में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। गांव की नालियां गंदगी और कूड़े से भरी पड़ी हैं, जिससे बारिश के समय पानी का निकास नहीं हो पाता और मुख्य मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो जाता है। इससे न केवल ग्रामीणों को बल्कि आने-जाने वाले लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गांववासियों ने बताया कि धरवार से जसवंतनगर जाने वाले मुख्य मार्ग पर दुर्गापुरा के पास गंदगी का अंबार लगा है। पानी भरने के कारण रास्ता कीचड़ से लथपथ हो जाता है और लोगों को निकलना मुश्किल हो जाता है। रामू, गंभीर सिंह, राजवीर सिंह, मोहन सिंह और मुकेश कुमार ने बताया कि इस गंदगी और जलभराव की जानकारी कई बार ग्राम पंचायत के प्रधान रामब्रेश को दी गई है, लेकिन आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं हो पाया है। रामू ने बताया कि पहले नालियों पर लोहे का जाल लगा हुआ था, जिससे आवाजाही में कोई समस्या नहीं होती थी। अब जाल टूट चुका है, जिससे आए दिन बच्चे और बुजुर्ग उसमें गिर जाते हैं।,और स्कूलों के आने जाने वाले वाहन भी फस जाते हैं। प्रधान रामब्रेश से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि जब सफाई कर्मियों का रोस्टर लगेगा तब गांव में सफाई करवा दी जाएगी।
ग्रामीणों ने चिंता जाहिर की है कि अगर सफाई का रोस्टर बारिश खत्म होने के बाद लगा, तो तब तक उन्हें गंदगी और जलभराव से जूझना पड़ेगा। लोगों ने प्रशासन से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग की है ताकि आने वाले दिनों में बीमारियों और दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
ग्राम दुर्गापुरा की सफाई व्यवस्था ध्वस्त, ग्रामीण परेशान
